क्या है स्मृतिवन म्यूजियम? जो Unesco के पुरस्कार के लिए हुआ शॉर्टलिस्ट
गुजरात के भुज शहर में स्थित स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय को यूनेस्को की ओर से प्रतिष्ठित Prix Versailles Award for Architecture and Design के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इस म्यूजियम का निर्माण 2001 में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर कहा, ‘स्मृतिवन उन लोगों के लिए एक श्रद्धांजलि है, जिन्हें हमने 2001 के दुखद भूकंप में खो दिया था. यह मानवीय साहस की याद दिलाता है.’
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि इस म्यूजियम के निर्माण के पीछे राज्य तत्कालीन सीएम और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी का दृष्टिकोण था.
इस पुरस्कार के लिए स्मृतिवन भूकंप स्मारक संग्रहालय को दुनिया के सात सबसे खूबसूरत संग्रहालयों में से एक नामित किया गया है.
यह स्मृतिवन भारत का पहला संग्रहालय है, जिसे स्थानीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने समर्पण के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आए विनाशकारी भूकंप में मारे गए लोगों की याद में 28 अगस्त 2022 को इस स्मृतिवन भूकंप स्मारक का उद्घाटन किया था.
स्मृतिवन भुज में भुजियो पहाड़ी पर 470 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. यह दुनिया का सबसे बड़ा मियावाकी वन है, जिसमें 5 लाख पेड़, 50 चेक डैम हैं, जिन पर भूकंप के 12,932 पीड़ितों के नाम की पट्टिकाएं लगी हैं और कई अन्य सुविधाएं भी हैं.
11,500 वर्ग मीटर में फैला यह म्यूजियम भूकंप के बारे में जानकारी प्रदान करता है. इसमें एक विशेष थियेटर भी शामिल है? जो 360 डिग्री प्रोजेक्शन के साथ लाइट, साउंड और वाइब्रेशन के जरिये 2001 के भूकंप के अनुभव का यथार्थवादी अनुभव पेश करता है.