अमेरिका सहित कई देशों में हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 28 नवंबर यानी कल था.
यह दिन खासतौर पर परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने और अपनी जिंदगी में मिली सफलताओं का धन्यवाद देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है.
थैंक्सगिविंग की शुरुआत 1621 में हुई थी, जब पहले अमेरिकी कोलोनाइजर जिन्हें 'पिल्ग्रिम फादर्स' के नाम से जाता है, उन्होंने अपनी पहली फसल के बाद हार्वेस्ट (कटाई) उत्सव मनाया था.