अमेरिका सहित कई देशों में हर साल नवंबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे (Thanksgiving Day) मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 28 नवंबर यानी कल था. 

यह दिन खासतौर पर परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के साथ संबंधों को मजबूत बनाने और अपनी जिंदगी में मिली सफलताओं का धन्यवाद देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है. 

इस मौके पर अमेरिका में लोग अपने पूरे परिवार और पड़ोसियों के साथ बैठकर पारंपरिक स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हैं.

आपको बता दें थैंक्सगिविंग के दिन अमेरिका में कुछ खास तरह का खाना बनाया जाता है, जिनमें टर्की खास है. 

थैंक्सगिविंग की शुरुआत 1621 में हुई थी, जब पहले अमेरिकी कोलोनाइजर जिन्हें 'पिल्ग्रिम फादर्स' के नाम से जाता है, उन्होंने अपनी पहली फसल के बाद हार्वेस्ट (कटाई) उत्सव मनाया था. 

यह उत्सव उन्होंने मूल अमेरिकी जनजातियों, खासतौर पर Wampanoag जनजाति के साथ मिलकर मनाया था.

इस मौके पर सभी गांव के लोगों ने एकसाथ मिलकर भोजन किया और अपनी जिंदगी के लिए आभार व्यक्त किया.

सिर्फ अमेरिका ही नहीं, थैंक्सगिविंग जैसा उत्सव कनाडा ब्राजील, जर्मनी जैसे कई देशों में थैंक्सगिविंग डे मनाते हैं. 

इस दिन की खास बात यह है कि यह कृषि, प्रकृति और कड़ी मेहनत से जुड़े खास पलों को सम्मानित करने का तरीका है.