दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं, जिनके रहस्य को वैज्ञानिक आजतक समझ नहीं पाए हैं. वहीं कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां जाने पर लोग गायब हो जाते हैं.

अलास्का ट्रायंगल भी इन्ही जगहों में शामिल है, जहां से करीब 20 हजार लोग लापता हो चुके हैं. इस जगह पर जाने के बाद मनुष्य के साथ उसके विमान का भी पता नहीं चलता है.

लोगों के गायब होने के लिए यूएफओ अपहरण, वेन्डिगो (Wendigo) नामक बिगफुट जैसा प्राणी और मैगनेटिक एनॉमलिज् को जिम्मेदार ठहराया गया है. 

कई लापता लोगों की घटनाओं की जांच के लिए भेजे गए अनुभवी बचावकर्मियों ने भूतों की आवाजें सुनने और अलास्का में भटकाव होने की सूचना दी है. 

रिपोर्ट ने बताया कि अलास्का दक्षिण में एंकोरेज, जूनो के तीन बिंदुओं और उत्तरी तटीय शहर उटकियागविक के पास मौजूद है. 

दुनिया का ध्यान अलास्का ट्रायंगल पर तब गया, जब साल 1972 में दो अमेरिकी राजनेताओं को ले जा रहा एक छोटा विमान एंकोरेज से जूनो के रास्ते में अचानक लापता हो गया. 

अलास्का ट्रायंगल से गायब होने की कई अन्य घटनाओं में एक्सपर्ट अलग-अलग दावे करते हैं. अब यह एक ऐसी रहस्यमयी जगह बन गई है, जहां लापता होने के सबसे अधिक अनसुलझे मामले हैं.

कुछ लोगों का कहना है कि अलास्का ट्रायंगल में असामान्य मैग्नेटिक गतिविधि है. दूसरों का मानना है कि बहुत सारे एलियंस इस क्षेत्र में आते रहे हैं.

इस इलाके में जाने वाले कई लोग या तो लापता हो गए या उनके शव कई सालों बाद मिलें. हालांकि, इस इलाके में ऐसा होता क्यों है ये अभी भी कोई पता नहीं कर सका है.