इन दिनों Black Basta हैकिंग ग्रुप ने दुनियाभर में पीसी और लैपटॉप यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है. 

हाल ही में साइबर अपराधियों के इस ग्रुप ने दुनियाभर के कार्पोरेट कंपनियों में इस्तेमाल किए जाने वाले Microsoft Teams वीडियो कांफ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म पर रेनसमवेयर अटैक की धमकी दी है. 

साइबर अपराधियों का यह ग्रुप कर्मचारियों को "Microsoft Help Desk" के नाम से ई-मेल भेजता है, जिससे उनके सिस्टम में Black Basta रैनसमवेयर इंस्टॉल हो जाता है.

यह इतना खतरनाक है कि एक बार रैनसमवेयर इंस्टॉल हो जाने के बाद, यह यूजर के PC या लैपटॉप का रिमोट एक्सेस अपने हाथ में ले लेता है. 

दरअसल, अमेरिका बेस्ड साइबर सिक्योरिटी कंपनी ReliaQuest ने Bleeping Computer के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

यह हैकिंग ग्रुप अप्रैल 2022 से एक्टिव है और रेनसमवेयर के माध्यम से दुनियाभर के कार्पोरेट्स को टारगेट कर रहा है. 

सिक्योरिटी रिसर्चर्स का दावा है कि Black Basta हैकिंग ग्रुप कोंटी साइबर क्राइम सिंडिकेट नेटवर्क का हिस्सा है, जिसे जून 2022 में बंद कर दिया गया था. 

अब, यह ग्रुप वैश्विक स्तर पर बड़े कॉर्पोरेट्स को अपना निशाना बना रहा है, और उनके डेटा को एन्क्रिप्ट करके फिरौती की मांग करता है. 

Black Basta हैकिंग ग्रुप IT Help Desk के नाम से कॉर्पोरेट कर्मचारियों से संपर्क करता है. इसके लिए वे ई-मेल के अलावा Microsoft Teams चैट और वन-ऑन-वन कॉल्स का भी सहारा लेते हैं. 

साइबर सिक्योरटी एक्सपर्ट्स की मानें तो इस तरह के IT Help Desk वाले ई-मेल को इग्नोर करें और आने वाले ई-मेल का अड्रेस वेरिफाई करें.