टाइटैनिक से क्या है इस शापित ममी का कनेक्शन? किए गए थे ये दावे

जलमार्गों के जरिए सदियों से यात्रा की जा रही है.

कई बार ये यात्राएं काफी जोखिम भरी हो जाती है. जिसमें यात्रा करने वालों की जान तक चली जाती है.

कुछ ऐसा ही हादसा टाइटैनिक जहाज के साथ हुआ था. जिसमें करीब 1500 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी.

टाइटैनिक हादसे को लेकर कई तरह की कहानियां गढ़ी गईं. जिसमें इसके डूबने को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं.

उन्हीं दावों में एक दावा ये भी किया जाता रहा है कि टाइटैनिक जहाज के डूबने की वजह एक शापित Mummy थी.

लोगों का मानना है कि इसी शापित ममी ने जहाज को डूबो दिया था.

कहा जाता है कि जब ये जहाज इंग्लैंड से न्यूयॉर्क के लिए निकला था, तो इसपर एक शापित ममी को भी चढ़ाया गया था.

जिसने टाइटैनिक जहाज को रास्ते में ही डूबा दिया था.

हालांकि ब्रिटिश म्यूजियम ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया था.

ब्रिटिश म्यूजियम का कहना था कि ममी 1990 से पहले कभी म्यूजियम से निकली ही नहीं थी.