अमेरिका के NGO Indiaspora ने एक रिपोर्ट जारी की है, जो यहां भारतीय अमेरिकियों के योगदान और देश पर उनके प्रभाव का ब्योरा देती है.
Small Community, Big Contributions, Boundless Horizons: The Indian Diaspora in the United States रिपोर्ट में माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टिट्यूट के डेटा का हवाला दिया गया है.
51 लाख भारतीय अमेरिकी, भारतीय प्रवासी समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें भारत और अमेरिका में जन्मे लोग भी शामिल हैं. अमेरिका में भारतीय प्रवासी समुदाय की आबादी केवल 1.5% है.
उनमें से 45% लोग साल 2010 के बाद अमेरिका गए थे, जबकि लगभग 30% लोग साल 2000 से पहले पहुंचे थे. अधिकांश जनसंख्या न्यूयॉर्क राज्य और कैलिफोर्निया में रहती है.
अमेरिका में 648 में से 72 यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स का नेतृत्व भारतीय प्रवासी कर रहे हैं. इन स्टार्टअप्स का सामूहिक मूल्य 195 अरब डॉलर से अधिक है. वे लगभग 55,000 लोगों (यूनिकॉर्न कर्मचारियों का 13 प्रतिशत) को रोजगार देते हैं.
अमेरिका के 60% होटल भारतीय अमेरिकियों के स्वामित्व में हैं. ये होटल सालाना लगभग 700 बिलियन डॉलर का राजस्व उत्पन्न करते हैं और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 40 लाख से अधिक नौकरियां जेनरेट करते हैं.
अमेरिका में सभी सुविधा स्टोरों (Convenience Stores) में से 35%-50% भारतीय अमेरिकियों के स्वामित्व में हैं. वे हर साल 350-490 अरब डॉलर का राजस्व उत्पन्न करते हैं.
भारतीय अमेरिकियों द्वारा प्रतिवर्ष 300 अरब डॉलर का टैक्स राजस्व प्राप्त किया जाता है, जो कि 370-460 अरब डॉलर के वार्षिक व्यय के अलावा है.
2023 के सभी जर्नल प्रकाशनों में से 13% में भारतीय मूल के वैज्ञानिक सह-लेखक थे, जो 2015 में 11% से अधिक था.
अमेरिका के शीर्ष 50 कॉलेजों में से 35 के नेतृत्व रैंक में एक भारतीय अमेरिकी है, जिसमें डीन, चांसलर और कॉलेजों के निदेशक जैसी भूमिकाएं शामिल हैं. वहीं साल 2000 से अब तक 34 Scripps Spelling Bee विजेताओं में से 28 भारतीय मूल के थे.