China पर है India से 4 गुना ज्यादा विदेशी कर्ज, जानें किस देश पर कितना बोझ?

चीन भारत से तीन गुना बड़ा है, वहां लोगों की इनकम ज्यादा है, फिर भी भारत कई मामलों में China से बेहतर है

China की इकोनॉमी भारत से 6 गुना बड़ी है..और उसके पास हमसे दोगुना से ज्यादा लेबर फोर्स भी है

हमारी जितनी आबादी गांवों में रहती है, उससे ज्यादा लोग चीन में शहरों में रहते हैं

हालांकि, कर्ज की बात की जाए तो चीन पर भारत से ज्यादा कर्ज है. भारत पर विदेशी देनदारी कम है.

NIIP की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन पर 2.45 ट्रिलियन डॉलर का विदेशी कर्ज (External debt) है

वहीं, भारत पर सिर्फ 625 बिलियन डॉलर का External debt है

इस तरह चीन पर भारत से 4 गुना ज्यादा विदेशी कर्ज है

प्रमुख देशों पर विदेशी कर्ज अमेरिका 32.9 ट्रिलियन डॉलर यूके 8.7 ट्रिलियन डॉलर जापान 4.34 ट्रिलियन डॉलर नीदरलैंड 3.79 ट्रिलियन डॉलर

फ्रांस 3.28 ट्रिलियन डॉलर आयरलैंड 3.26 ट्रिलियन डॉलर इटली 3.1 ट्रिलियन डॉलर जर्मनी 2.81 ट्रिलियन डॉलर कनाडा 2.65 ट्रिलियन डॉलर