क्या आपको मालूम है Vicks में जो 'क्रीम' होती है उसे क्या कहते हैं? यहां जानें
आपने अक्सर देखा होगा लोग सर्दी, खांसी या फिर जुकाम को ठीक करने के लिए विक्स का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन विक्स तो असल में एक कंपनी का नाम है तो फिर इसमें इस्तेमाल होने वाले जैल को क्या कहते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं.
विक्स की वेबसाइट के अनुसार, विक्स वेपोरब में नीलगिरी का तेल, पुदीना, Caderleaf तेल, nutmeg तेल, thymol और turpentine तेल मिलाया जाता है.
इन सभी चीजों को पेट्रोलियन जैली में मिक्स करके इस्तेमाल के लिए भेजा जाता है. यानी कि विक्स में इस्तेमाल होने वाली जैल को petroleum gel बोलते हैं.
इस जैल का इस्तेमाल सिर्फ विक्स ही नहीं बल्कि वैसलीन और कई तरह के लिप बाम में भी किया जाता है.
पेट्रोलियम जैल खनिज तेलों और मोम का मिश्रण होती है जो कि सेमी-सॉलिड जेली जैसे पदार्थ से बनती है.
फिलटरेशन के बाद इस जैल को तैयार किया जाता है.
इतना ही नहीं इसे सफेद पेट्रोलियम, कोमल पैराफिन और बहु-हाइड्रोकार्बन भी कहा जाता है.