क्या है रेलवे में लिखे PNR नंबर का मतलब और इसका फुल फॉर्म? जानें
PNR नंबर का नाम तो ज्यादातर लोगों ने सुना होता है लेकिन, बहुत कम यात्री यह जानते हैं कि यह 10 नंबर अपनी यात्रा के दौरान बहुत मदद कर सकते हैं.
PNR नंबर का फुल फॉर्म है Passenger Name Record. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि इस नंबर में पैसेंजर की सभी जानकारी दर्ज होती है.
यह नंबर रिजर्वेशन करते वक्त ही पैसेंजर के लिए जनरेट किया जाता है.
कंफर्म सीट पता करने के लिए आप PNR नंबर की मदद ले सकते हैं. इस नंबर का पता करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर क्लिक करें.
इसके बाद आप Online PNR नंबर ऑप्शन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा मोबाइल पर SMS के जरिए भी PNR नंबर की मदद से ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं.
10 डिजिट में से पहले के तीन नंबर यह बताते हैं कि यात्री का रिजर्वेशन से किस जोन से हुआ है.
जैसे मुंबई जोन का नंबर है 8 और रिजर्वेशन मुंबई से दिल्ली के लिए हुआ है तो आपका PNR नंबर 8 से शुरू होगा और बाकी के दो नंबर भी जोन के बारे में बताएं.
इसके बाद 7 नंबर में ट्रेन नंबर, डेट ऑफ जर्नी, यात्रियों के डिटेल्स आदि जानकारी दर्ज होती है.
इसके साथ ही इन नंबरों में आपकी यात्रा किस स्टेशन से शुरू होकर कहां खत्म होगी यह भी जानकारी दी जाती है.
साथ ही आप किस क्लास में ट्रैवल कर रहे हैं जैसे एसी 1, एसी 2, एसी 3, स्लीपर की जानकारी भी इसमें दर्ज होती है.