Pakistan दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में, जानिए India और China का हाल

कभी भारत का हिस्सा रहा पाकिस्तान आज अशांत और अराजकता का शिकार इस्लामिक मुल्क है

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की 180 देशों की करप्शन की रिपोर्ट के मुताबिक, Pakistan सबसे भ्रष्ट देशों में है

180 देशों की करप्शन की रिपोर्ट में 133वें नंबर पर पाकिस्तान का नाम है, भारत की स्थिति उससे बेहतर है

इस रिपोर्ट में भारत को 93वें स्थान पर रखा गया है, जबकि चीन 76वें नंबर पर है

जो देश इस रिपोर्ट में टॉप-10 के भीतर हैं..उन देशों में भ्रष्टाचार बेहद कम या नाममात्र का होता है

डेनमार्क (1) में सबसे कम भ्रष्टाचार होता है जबकि सोमालिया (180) दुनिया का सबसे करप्ट देश है

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के एक्सपर्ट्स इस इंडेक्स के लिए हर देश के पब्लिक सेक्टर में भ्रष्टाचार का आकलन करते हैं

जिस देश में जितना ज्यादा भ्रष्टाचार, उसे उतना कम स्कोर दिया जाता है, इसी आधार पर इंडेक्स में रैंकिंग निर्धारित होती है