देश-दुनिया में विमानों की उड़ान से जुड़ी कई कहानी लोग सुनाते रहे हैं... यह किस्सा 92 लोगों को लेकर उड़े भुतहा विमान का है, उसे पढ़कर आप हैरत में पड़ जाएंगे.
यूरोपीय देश जर्मनी के एक अखबार ने 14 नवंबर 1989 को खबर छापी कि एक विमान उड़ान भरने के सालों बाद जमीन पर नीचे उतरा है, जिसमें 92 लोगों के कंकाल हैं
जर्मन न्यूजपेपर के मुताबिक, यात्रियों से भरे उस विमान ने 35 साल पहले ऐचन-फ्रांस से उड़ान भरी थी और लापता हो गया था
कहा जाता है कि उस विमान में 88 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. उड़ान के कुछ देर बाद उस विमान का अटलांटिक महासागर के ऊपर संपर्क टूट गया था
खबर के मुताबिक, उस विमान को जमीन पर उतरना था, लेकिन न तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इजाजत मांगी गई और ना ही ATC को विमान की लैंडिंग का पता लगा
जर्मन न्यूजपेपर ने खबर में लिखा कि वो सेंटिगो की फ्लाइट-513 थी
जर्मनी के अखबार के रिपोर्टर ने अपनी खबर में कहा कि 1950 का वो विमान ब्राजील में उतरा तो एयरपोर्ट की सिक्योरिटी टीम विमान तक पहुंची
सिक्योरिटी टीम जब विमान के अंदर पहुंची तो देखा कि उसमें तो अंदर कंकाल भरे हुए थे और हर कंकाल अपनी सीट पर था
अखबार ने लिखा कि उस विमान के कप्तान मिगुल विक्टर क्यूरी का कंकाल पायलेट कंट्रोल्स को पकड़े हुआ था और विमान का इंजन चालू था
92 लोगों को लेकर उड़े भुतहा विमान के गायब होने और कई सालों बाद वापस धरती पर उतरने की खबर पढ़कर लोग दंग रह गए
हालांकि, फैक्ट चेक में ये खबर गलत निकली
ये फर्जी खबर जर्मनी के अखबार में ईरविन फिशर नाम के रिपोर्टर ने छापी थी, जो दुनियाभर में दिखाई गई
इस खबर ने लोगों में बहस छेड़ दी थी, और इसकी अब तक चर्चा होती है कि क्या ऐसा वाकई में हुआ था