भारत के राज्यों में प्रति 1,000 लोगों पर कितनी है आवारा कुत्तों की संख्या?
आवारा कुत्तों से हर शहर में लोग परेशान हैं और कई बार ये काफी परेशानी भी खड़ी कर देते हैं. ऐसे में इनकी आबादी को लेकर एक डेटा सामने आया है, जो चौंकाने वाला है.
ये आंकड़े मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर जारी किए गए हैं, जो कि साल 2019 के हैं. इसमें हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में प्रति 1 हजार की आबादी पर आवारा कुत्तों की संख्या बताई गई है.
इस लिस्ट के शीर्ष 3 राज्यों में ओडिशा, जम्मू कश्मीर और गोवा शामिल हैं. ओडिशा में 1 हजार लोगों पर तकरीबन 40 आवारा कुत्ते हैं, इसके बाद जम्मू कश्मीर में ये संख्या 23 है और गोवा में 18 है.
इसके बाद कर्नाटक और राजस्थान की प्रति 1 हजार की आबादी पर आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 17 है. हरियाणा और सिक्किम में प्रति हजार लोगों पर कुत्तों की संख्या 16 है.
इन आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस राज्य में कितने ज्यादा आवारा कुत्ते हैं, जिसकी वजह से उनके काटने और उनसे होने वाले हादसों के मामले बढ़ते हैं.
लिस्ट में शामिल अन्य राज्यों की बात करें तो गुजरात और छत्तीसगढ़ में प्रति हजार की आबादी पर आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 14 है तो केंद्रशासित अंडमान और निकोबाद द्वीप समूह तथा पुदुचेरी में इनकी संख्या लगभग 13 है.
इसी तरह पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश और झारखंड में प्रति हजार लोगों पर आवारा कुत्तों की संख्या 12 है. छत्तीसगढ़ में 11, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में लगभग 10 और उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 9 है.
प्रति हजार की आबादी पर आवारा कुत्तों की सबसे कम संख्या मणिपुर, मिजोरम, नगालैंड और लक्षद्वीप में है. यहां ऐसे कुत्तों की संख्या न के बराबर है.