अब ईरान में कितनी है यहूदियों की आबादी?
इन दिनों दुनिया भर में इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले और उसके बाद इजरायल की गाजा पट्टी पर कार्रवाई की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं.
हालांकि इजरायल और फिलिस्तीन समेत लगभग सभी मुस्लिम राष्ट्रों के बीच मतभेदों का एक लंबा इतिहास है.
इन मतभेदों और एक दूसरे के प्रति विश्वास की कमी का ही असर है कि दुनिया भर के मुस्लिम राष्ट्रों में यहूदी जनसंख्या में भारी गिरावट आई है.
कई मुस्लिम राष्ट्रों में तो यहूदी जनसंख्या खत्म होने के बहुत करीब है, तो कहीं कहीं खत्म भी हो चुकी है.
साल 1948 में ईरान में करीब एक लाख यहूदी जनसंख्या रहती थी लेकिन 2016 तक यह संख्या घटकर महज 9800 रह गई थी.
ईरान ने आधिकारिक तौर पर यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया हुआ है. हालांकि, अब भी उन्हें प्रताड़ना झेलनी पड़ती है.
ज्यादातर ईरानी यहूदी रूढ़िवादी हैं. 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद कई यहूदियों ने देश को छोड़ दिया.
19वीं शताब्दी के दौरान यहूदियों पर कई अत्याचार हुए. जबरन उनका धर्म परिवर्तन कराया गया.
इस्लामिक क्रांति के दौरान ईरान में लगभग 80000 यहूदी रहते थे. लेकिन क्रांति के बाद उन्होंने पलायन करना शुरू कर दिया.