आपको मालूम है 10 रुपये के सिक्के का पीला हिस्सा किस चीज से बना होता है? जानें

भारतीय सिक्कों की रेंज में 10 रुपये का सिक्का सबसे अनोखा है. 10 रुपए का सिक्का दो रंगों में आता है. इसका एक हिस्सा सामान्य सिक्के जैसा ही है, जबकि दूसरा थोड़ा अलग.

आपने 10 रुपये के सिक्के में पीले हिस्से को जरूर गौर किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीले वाला हिस्सा किस धातु का बना होता है? चलिए जानते हैं. 

आपने 10 रुपये के सिक्के में पीले हिस्से को जरूर गौर किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीले वाला हिस्सा किस धातु का बना होता है? चलिए जानते हैं. 

दरअसल, 10 रुपये के सिक्के का पीला वाला भाग एल्युमिनियम कांस्य से बना होता है. 

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, तो इसमें 92 प्रतिशत तांबा, 6 प्रतिशत एल्युमीनियम और 2 प्रतिशत निकेल है. 

10 रुपये के सिक्के का वजन लगभग 7.71 ग्राम होता है. इसमें बाहरी घेरे का वजन 4.45 ग्राम और और मध्य भाग का वजन 3.26 ग्राम है. 

अगर हम बीच वाले हिस्से की बात करें तो यह क्रूपो निकेल से बना है.

सरकार को एक रुपये का सिक्का बनाने के लिए 1 रुपया और 11 पैसे खर्च करने पड़ते हैं. 

10 रुपये के सिक्के की कीमत 5.54 रुपये है. यह लागत 2018 के मुताबिक थी जो खुद RBI ने बताई थी.