इंसानों से लेकर पक्षियों और जानवरों तक… बच्चा पैदा करने के लिए या वंश को आगे बढ़ाने के लिए पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ता है.
लेकिन कुछ जीवों के पास बिना नर के शुक्राणु के प्रजनन करने की क्षमता होती है और इस प्रक्रिया को पार्थिनोजेनेसिस कहा जाता है.
यह टर्म 2 ग्रीक शब्दों से आया है जिनका मतलब 'वर्जिन' और 'बर्थ' होता है.
कुछ ऐसी प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. जिन्हें बच्चा पैदा करने के लिए पार्टनर की जरूरत नहीं पड़ती है. चलिए आपको बताते हैं उन जीवों के बारे में-
Triaeris Stenaspis ट्राइेरिस स्टेनासपिस एक मकड़ी की प्रजाति है. इस मकड़ी की प्रजाति में आजतक कोई नर नहीं मिला. यहां सिर्फ मादाएं ही होती है जो बिना नर के ही बच्चे पैदा कर सकती हैं.
Bonnethead Shark बॉनेटहेड शार्कदुनिया की इकलौती ऐसी शार्क है जो मांसाहारी होने के साथ-साथ शाकाहारी भी होती हैं. ये शार्क भी बिना किसी नर शार्क के गर्भधारण कर सकती हैं.
Whiptail Lizards व्हिपटेल छिपकली एक ऐसा ही जीव है, जिसमें नर होते ही नहीं हैं. इसके साथ ही इन्हें बच्चे पैदा करने के लिए नर की जरूरत ही नहीं पड़ती.