बढ़ती टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस्तेमाल के बीच ऑनलाइन स्कैम का भी नया-नया तरीका सामने आने लगा है.
स्कैमर्स अब लोगों को व्हाट्सएप वेडिंग इनवाइट यानी डिजिटल वेडिंग कार्ड के जरिए लूट रहे हैं. आइए जानते हैं कैसे?
आजकल Digital Wedding card खूब पॉपुलर हो रहा है. दरअसल, दूर होने की वजह से लोग अपने रिश्तेदार को WhatsApp पर Wedding Invitation भेज देते हैं.
लेकिन अगर किसी अनजान नंबर से आपको कोई मैसेज या शादी का इनविटेशन कार्ड मिले, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.
दरअसल, इन दिनों अब हैकर्स द्वारा लोगों को ठगने का एक नया स्कैम मार्केट में आया है, जिसके जरिए फोन हैक कर यूजर्स के अकाउंट खाली किए जा रहे हैं.
स्कैमर्स व्हाट्सएप पर वेडिंग इनवाइट में एक APK फाइल्स छिपाकर भेज रहे हैं. साइबर क्राइम ने लोगों को ऐसे स्कैम से सावधान रहने की सलाह दी है.
जैसे ही इस वेडिंग इनवाइट पर क्लिक करेंगे तो फोन में मालवेयर डाउनलोड होगा और स्कैमर्स इसकी मदद से आपकी पर्सनल डिटेल्स तक एक्सेस करने लगेगा.
ऐसे में स्कैमर्स आपकी डिटेल्स के जरिए वो ऐसे-ऐसे कामों को अंजाम देगा, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.
आपको बता दें ऐसे में ध्यान रहें कि ऐसी कोई भी फाइल पर क्लिक ना करें, नहीं तो स्कैमर्स आपके साथ बड़ा फ्रॉड कर सकते हैं.
साइबर सिक्योरिटी ने लोगों को अंजान नंबर से आने वाली ऐसी कोई भी फाइल और वेडिंग इनवाइट को ओपन नहीं करने की सलाह दी है.
अगर किसी के साथ ऐसा स्कैम हो जाता है, तो वो नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नबंर 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.