क्या है वीकेंड मैरिज? जिसका तेजी से बढ़ रहा ट्रेंड, सुनकर हिल जाएगा दिमाग

हर धर्म और देश में अलग अलग तरह से शादी का रिश्ता निभाया जाता है.

पहले तो शादी की प्रक्रिया में ही अंतर देखने को मिलता है, वहीं इसे निभाने के तरीकों में भी अंतर होता है. इन दिनों एक अलग तरह की शादी का चलन है. 

कई देशों में कपल्स को शादी का यह नया कॉन्सेप्ट काफी पसंद आ रहा है. इसे वीकेंड मैरिज कहा जाता है.

वीकेंड मैरिज की शुरुआत जापान से हुई है. इस तरह की शादी में कपल शादीशुदा होते हुए भी सिंगल लाइफ का लुत्फ उठा सकते हैं.

ऐसे में कपल को वीकेंड मैरिज काफी प्रभावित कर रही है और दूसरे देशों में भी वीकेंड मैरिज का कॉन्सेप्ट फैल रहा है.

आइए जानते हैं कि वीकेंड मैरिज क्या होती है और लोगों को वीकेंड मैरिज क्यों पसंद आ रही है. 

वीकेंड मैरिज को सेपरेशन मैरिज भी कहते हैं. इसके नाम से ही स्पष्ट है कि इस तरह की शादी में कपल एक दूसरे से सिर्फ वीकेंड पर ही मिलते हैं.

सप्ताह के बाकी दिन कपल अपने कामों में व्यस्त रहते हैं और एक दूसरे के जीवन में ज्यादा दखल अंदाजी नहीं करते हैं.

इस तरह की शादी में कपल एक घर में रहकर भी अलग अलग कमरों में सोते हैं. कुछ कपल तो अलग अलग घरों में रहते हैं.

इसके अलावा वीकेंड मैरिज करने वाले कपल अलग शहरों या दूसरी सोसाइटी में भी रहते हैं और हफ्ते- दो हफ्ते तक नहीं मिलते हैं. 

भारत जैसे देशों के लिए इस तरह की शादी काफी अटपटे कॉन्सेप्ट पर है, क्योंकि यहां शादी एक अटूट रिश्ता है.

हालांकि जापान में वीकेंड मैरिज की शुरुआत होने की वजह हैं लोगों की व्यस्तता.