Wine क्या है, रेड, वाइट और स्पार्कलिंग वाइन में अंतर क्यों है खास?
वाइन एक एल्कोहल है जो कि अधिकतर अंगूरों को फर्मेंट करके बनाई जाती है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.
वाइन कई तरह की आती है जो कि रेड,वाइट स्पार्कलिंग काफी फॉर्मेट्स में आती है.
रेड वाइन की बात करें तो यह डार्क कलर के अंगूरों से बनाई जाती है.
रेड वाइन में भी कई तरह की वैरायटी होती है जो कि शिराज मार्लोट कैबरनेट है.
वाइट वाइन का प्रोसेस भी रेड वाइन की तरह ही है, बस इमें हरे अंगूर ही प्रयोग होते हैं.
स्पार्कलिंग वाइन की बात करें तो यह अपने स्पार्कल्स के कारण ज्यादा अच्छी दिखती है.
स्पार्कलिंग वाइन में अंगूर के साथ co2 मिलाया जाता है.
रोज वाइन की बात करें तो यह भी रेड वाइन की तरह ही बनती है लेकिन इसमें अंगूर के छिलकों का इस्तेमाल होता है.