अल्बर्ट आइंस्टीन के ब्रेन में ऐसा क्या था खास, जिसकी वजह से बने थे साइंटिस्ट

अल्बर्ट आइंस्टीन एक फिजिसिस्ट थे, जिन्होंने थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी, ई, इज, इक्वल, टू, एम, सी, स्क्वेयर और फोटो इलेक्ट्रिक इफेक्ट के लॉब्स को बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था

इनकी सोचने और समझने की शक्ति देखकर लोग समझते थे कि आइंस्टीन के पास एक स्पेशल ब्रेन है, जो हम आम इंसानों से काफी ज्यादा अलग है. इस बात का खुद आइंस्टाइन को भी अंदाजा था

इसी वजह से वो नहीं चाहते थे कि मरने के बाद उनकी बॉडी के किसी भी हिस्से पर रिसर्च की जाए, लेकिन फिर वही हुआ जिसका आइंस्टीन को डर था

18 अप्रैल 1955 को प्रिंस्टन हॉस्पिटल में जब आइंस्टीन का देहांत हुआ तब मौत की वजह जानने के लिए जो डॉक्टर आए थे उसमे एक एक डॉक्टर ने चुपके से आइंस्टीन का ब्रेन निकाल लिया

आइंस्टीन का ब्रेन चुराने वाले डॉक्टर थॉमस हार्वी थे, जिनको अपने साथ होने वाले अंजाम से ज्यादा इस स्पेशल ब्रेन को स्टडी करने में दिलचस्पी थी

डॉक्टर हार्वी एक पैथोलॉजिस्ट थे, जो सिर्फ पोस्टमाटम करना जानते थे. आइंस्टीन का ब्रेन जो पहले ही डॉक्टर हार्वी प्रिजर्व कर चुके थे वो इसको लेकर पेंसिलवेनिया के शहर फिलाडेल्फिया ले गए

कई साल गुज़र चुके थे लेकिन डॉक्टर हार्वी आइंस्टाइन के ब्रेन पर कुछ खास रिसर्च न कर सके. उल्टा उनका मेडिकल लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया गया

इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह आइंस्टीन के ब्रेन के अलग अलग हिस्सों को दुनिया भर के बेस्ट न्यूरो पैथोलॉजिस्ट के पास डीटेल रिसर्च के लिए भेजेंगे

1955 में ब्रेन चोरी होने के 28 सालों के बाद इस जीनियस ब्रेन पर दुनियाभर के न्यूरो पैथोलॉजिस्ट ने कई स्टडीज पब्लिश की जिनमें बताया गया कि आइंस्टीन का ब्रेन आम इंसान के ब्रेन से काफी अलग था

सबसे बड़ा डिफ्रेंस ब्रेन के कॉर्पस कैलोसम नामी हिस्से में पाया गया, जो अलग-अलग हिस्सों में डिवाइडेड होता है

अब आप ये सोच रहे होंगे कि इन सब में कॉर्पस कैलोसम का क्या काम है. तो इसे ऐसे समझिए कि आपके कीबोर्ड पर टाइपिंग कर रहे हैं. इस दौरान हमारे दोनों हाथ टाइपिंग करने में बिजी है

टाइपिंग के दौरान आपके लेफ्ट हैंड से मिस्टेक हुई तो आपने फौरन अपना राइट हैंड इस्तेमाल करके उस मिस्टेक को इरेज किया तो इसका मतलब उसने लेफ्ट ब्रेन को फौरन सिग्नल देकर वह मिस्टेक ठीक करवाई

ब्रेन के दोनों हिस्से आपस में जिस चीज के थ्रू कम्यूनिकेट करते है उसको कॉर्पस कैलोसम कहा जाता है और आइंस्टाइन का कॉर्पस कैलोसम आम इंसानों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही बड़ा था

कॉर्पस कैलोसम के बड़े होने के अलावा आइंस्टाइन के ब्रेन का पेटर्न भी आम इंसानों से काफी अलग था और रिसर्चर का मानना है कि इसकी वजह से ब्रेन में न्यूरॉन्स का फ्लो काफी बेहतर था

न्यूरॉन्स के अच्छे फ्लो होने की वजह से आइंस्टीन कॉम्प्लेक्स मैथेमेटिकल प्रॉब्लमस को बगैर पेन और पेपर के अपने दिमाग की मदद से ही सॉल्व कर लेते थे

जब आइंस्टीन के ब्रेन का वजन किया गया तो उसका वजन 1230 ग्राम था, जबकि आम इंसानों का 1400 ग्राम होता है. रिसर्चर का मानना है कि इनके ब्रेन की लाइनिंग काफी पतली थी जिसकी वजह से इनमें ज्यादा न्यूरॉन्स पाए जाते थे