हमास में पड़ी इजरायल से समझौते पर फूट का क्या होगा असर
हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग अभी भी जारी है
युद्ध के दौरान बंधक बनाए नागरिकों की रिहाई के लिए दोनों पक्षों में बातचीत जारी है
वहीं इसे लेकर एक डील भी हुई है
जिसके मुताबिक शुक्रवार 24 नवंबर से गाजा में सीजफायर शुरू हो जाएगा
वहीं हमास इजरायल के बंधकों को रिहा करेगा
बंधकों की रिहाई के अलावा 5 दिनों तक संघर्ष विराम रहेगा और गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने के लिए छूट भी रहेगी
हालांकि समझौते के फाइनल होने के बाद से हमास की आर्मी विंग के प्रवक्ता जंग को जारी रखने की बात भी कर रहे हैं
बता दें कि हमास की आर्मी और पॉलिटिकल विंग इस समझौते पर बंटे हुए नजर आ रहे हैं
अल कसम हमास के लिए जमीनी लड़ाई लड़ती है, डील को नहीं मानने पर गाजा में सीजफायर को लेकर दिक्कत हो सकती है