पृथ्वी 5 सेकेंड घूमना बंद कर दे तो क्या होगा? जानकर उड़ जाएंगे होश
ये तो सभी जानते हैं कि हमारी पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगा रही है.
सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में Earth को एक साल का समय का लगता है.
वहीं पृथ्वी अपने अक्ष पर भी घूमती है. यही वजह है कि पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं. अपने अक्ष पर एक चक्कर लगाने में पृथ्वी को 24 घंटे का समय लगता है.
लेकिन सोचिए अगर पृथ्वी कुछ सेकेंड के लिए घूमना बंद कर दे तो क्या होगा?
कुछ सेकेंड अगर पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमना बंद कर दे तो आप सोच भी नहीं सकते हैं उससे भी ज्यादा बड़ी प्रलय आ जाएगी.
कुछ सेकेंड अगर पृथ्वी घूमना बंद कर तो पृथ्वी के आधे हिस्से को लगातार सूर्य की गर्मी का सामना करना पड़ेगा और आधा हिस्सा अंतरिक्ष की तरह ठंडा हो जाएगा.
डीएनए की रिपोर्ट में वैज्ञानिक Neil deGrasse Tyson के हवाले से लिखा गया है कि अगर ऐसा होता है तो पृथ्वी पर हर किसी के मरने की संभावना है.
इसके साथ ही अगर पृथ्वी अचानक घूमना बंद कर दे तो हम सभी 800 मील की स्पीड के साथ आगे गिर जाएंगे और पृथ्वी पर भयानक दृश्य देखने को मिलेगा.
पृथ्वी के अचानक रुकने से सुनामी आ जाएगी. सागर-महासागर का पानी धरातल को डूबा देगा.