भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है.
'अवैध' प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी वायुसेना का C-17 विमान बुधवार दोपह करीब सवा दो बजे अमृतसर पहुंच गया. यह अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था है.
अमेरिका ने करीब 18 हजार ऐसे भारतीय प्रवासियों की पहचान की है, जो वहां कथित तौर पर अवैध रूप से रह रहे हैं. सभी को भारत भेजा जाएगा.
अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिकी एयरफोर्स का C-17 ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट ने टेक्सस के पास अमेरिकी सैन्य अड्डे से उड़ान भरी थी.
इस विमान में 104 भारतीयों के होने की बात की जा रही है.
आपको बता दें कि अमृतसर जिला प्रसाशन के एक अधिरकारी ने डिपोर्ट किए गए अवैध प्रवासियों को लेकर 'दैनिक भास्कर' को बताया है कि उनके पास अब तक इन लोगों को हिरासत में लेने का कोई आदेश नहीं है.
उन्होंने ये भी बताया कि अभी न ही इनके लिए डिटेंशन सेंटर बनाया है.
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर क्लीयरेंस के बाद संभवत: इन्हे इनके घर रवाना कर दिया जायेगा.