हमास के खात्मे के बाद गाजा में क्या करेगा इजरायल, नेतन्याहू ने बताया प्लान
युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा का क्या होगा? पत्रकारों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू से सवाल पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने भविष्य की योजना बताई है.
उन्होंने कहा कि गाजा 'डिमिलिटराइजेशन' करना इजरायल का पहला लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हम फिलिस्तीनी अथॉरिटी को गाजा पट्टी पर लौटने की अनुमति कभी नहीं देंगे.
नेतन्याहू ने कहा कि एक गाजा में 'सिविल गवर्नमेंट' होगी जो बच्चों को 'इजरायल को नष्ट करने' के बारे में शिक्षित नहीं करेगी.
बेंजामिन नेतन्याहू ने नाम लिए बिना अमेरिका की ओर इशारा करते हुए कहा कि इजरायल 'हमास्तान' को 'फतहस्तान' में बदलने की इजाजत नहीं देगा.
नेतन्याहू ने एक सर्वेक्षण का भी हवाला दिया जिसमें पाया गया कि वेस्ट बैंक में 82 प्रतिशत फिलिस्तीनियों ने इजरायल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमलों को उचित ठहराया है.
उन्होंने फिलिस्तीनी प्राधिकरण का जिक्र करते हुए पूछा, 'उन्हें गाजा पर नियंत्रण करना चाहिए'? और जोर देकर कहा कि वह ऐसा कभी नहीं होने देंगे.
युद्ध के बाद गाजा के लिए उनके दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर, नेतन्याहू ने कहा, 'मैंने कहा है कि विसैन्यीकरण होगा.
मैंने कहा है कि गाजा पट्टी में सुरक्षा की जिम्मेदारी आईडीएफ संभालेगा. क्योंकि कोई दूसरा नहीं है जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सुनिश्चित करेगा.
और मैं आपको बता सकता हूं कि गाजा में ऐसी नागरिक सरकार होगी जो अपने बच्चों को इजरायल को नष्ट करने के लिए शिक्षित नहीं करेगी. मैं इस पर बहुत स्पष्ट हूं.'