सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब 3 महीने पहले धरती से रवाना हुए थे. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की उनकी यात्रा महज हफ्ते भर चलनी थी.
बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी की वजह से दोनों को SpaceX के Crew Dragon के जरिए वापस लाया जाएगा.
NASA ने कह दिया कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लगभग 6 माह और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर बिताने होंगे.
तो फिर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में अगले 6 महीनों तक क्या करेंगे? आइए जानते हैं.
ऐसे में उन्हें फुल टाइम क्रू मेंबर्स की भूमिका निभानी होगी. दोनों को SpaceX के Crew-9 एस्ट्रोनॉट्स के साथ क्रू का सदस्य बनाया जाएगा.
आपको बता दें NASA का Crew-9 मिशन 24 सितंबर को स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए लॉन्च होने वाला है.
Crew-9 और औपचारिक अभियान के हिस्से के रूप में, विलियम्स और विल्मोर को वे सभी काम करने होंगे जो ISS का क्रू करता है.
क्रू-9 मिशन के हिस्से के रूप में दोनों अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के बाहर स्पेसवॉक, लैबोरेटरी की मरम्मत और साइंस एक्सपेरिमेंट जैसे काम करने होंगे.
फिल्हाल सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में एक मेहमान की तरह हैं. वो मिशन-71 का हिस्सा नहीं हैं, जिसमें 7 अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन के आधिकारिक कर्मचारी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं.