WhatsApp ने साल 2024 के शुरुआती तीन महीनों में 2 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया है. 

मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सएप ने अपनी मंथली रिपोर्ट को जारी कर दिया है. 

इस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने भारत में 79,54,000 अकाउंट को बैन कर दिया है. यह आंकड़ा 1 मार्च से लेकर 31 मार्च 2024 के बीच का है. 

व्हाट्सएप ने कहा कि यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले, इनमें से 1,430,000 खातों को सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया था. 

डेटा के मुताबिक, WhatsApp ने 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच 67,28,000 अकाउंट्स को बैन किया है. फरवरी में 76,54,000 अकाउंट्स को बैन किया है.

वहीं लेटेस्ट रिपोर्ट में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि उन्होंने मार्च महीने में 79,54,000 अकाउंट्स को बैन किया है. 

व्हाट्सऐप की मंथली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने जनवरी से लेकर मार्च 2024 में टोटल 22,310,000 (करीब 2.23 करोड़) अकाउंट प्रतिबंधित किए गए है. 

WhatsApp ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'हमारा फोकस रोकथाम पर है क्योंकि हमारा माना है कि नुकसान होने के बाद कार्रवाई करने से बेहतरीन उसे होने से रोकना है.'

व्हाट्सएप की मासिक रिपोर्ट के अनुसार इन भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) और नियम 3ए(7) के तहत की गई थी. 

मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाटसएप ने बताया की उसे समय सीमा के दौरान 12,782 यूजर्स की शिकायतें मिली है. इनमें से लगभग 6,661 खाता प्रतिबंध के लिए अपीलें थी. 

ऐसे अकाउंट्स जिनका इस्तेमाल Spam या Scam में हुआ हो या जिनकी वजह से यूजर्स को कोई खतरा हो, उन्हें ब्लॉक किया जाता है.