WhatsApp में आ रहा Passkey फीचर, अब आपका अकाउंट होगा और सिक्योर
वॉट्सऐप के एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो अकाउंट वेरिफिकेशन को और सिक्योर बनाएगा
कंपनी Passkey फीचर पर काम कर रही है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है
नया फीचर यूजर्स को सिक्योर तरीके से साइन-इन करने में मदद करेगा
Passkey कुछ नंबरों या वर्ड्स का एक सीक्वेंस होता है जो यूजर्स की पहचान करने में मदद करता है
ये एक तरीके से सिक्योरिटी कोड की तरह काम करता है जो केवल ऑथोराइज्ड लोगों को ही वॉट्सऐप को ऑन करने की अनुमति देता है
Passkey फीचर आपकी आइडेंटिटी पता लगाने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस लॉक और स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करता है
ये फीचर एंड्रॉइड बीटा के 2.23.17.5 वर्जन में देखा गया है
आने वाले समय में कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट कर सकती है