WhatsApp का शानदार अपडेट: अब स्टेटस पर म्यूजिक शेयर करना हुआ आसान!
AARIKA SINGH
WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने यूजर्स के लिए नया म्यूजिक स्टेटस फीचर लॉन्च किया है.
अब यूजर्स अपने प्रोफाइल अपडेट में अस्थायी म्यूजिक क्लिप जोड़ सकते हैं.
यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट की तरह है, जहां 24 घंटे के लिए फोटो, टेक्स्ट और वीडियो के साथ गाने जोड़े जा सकते हैं.
स्टेटस बनाते समय, स्क्रीन के टॉप पर म्यूजिक नोट का आइकन दिखाई देगा.
आइकन टैप करते ही म्यूजिक लाइब्रेरी ओपन हो जाएगी.
अब आप लेटेस्ट हिट्स या ट्रेंडिंग गानों में से अपनी पसंद का गाना चुन सकते हैं.
स्टेटस पर शेयर किया गया म्यूजिक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा, यानी सिर्फ आपके फ्रेंड्स ही इसे देख और सुन सकते हैं.
ध्यान दें कि आप अपनी मर्जी से गाने अपलोड नहीं कर सकते, केवल WhatsApp की म्यूजिक लाइब्रेरी में उपलब्ध गाने ही चुनने का ऑप्शन मिलेगा.