जब शख्स के हाथ लगी 120 साल पुरानी तस्वीर, देखकर खिसकी पैरों तले जमीन!

हाल ही में ब्रिटेन के एक शख्स को भी पुनर्जन्म के कॉन्सेप्ट पर तब भरोसा हुआ जब उसने 120 साल पुरानी एक फोटो को देखा, जिसमें एक आदमी नजर आया. 

उस आदमी को देखते ही शख्स के पैरों तले जमीन खिसक गई क्योंकि वो हूबहू उसी के जैसा था. 

आखिर 120 साल पुरानी तस्वीर में उसका हमशक्ल कैसे आ गया? चलिए आपको पूरी घटना के बारे में बताते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, माइकल कोपोपिज़ ग्रेटर मैंचेस्टर के रहने वाले हैं. वो एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट हैं. 

उन्हें ब्रिटेन के विक्टोरियन काल से बहुत प्यार है, वो अपनी पेंटिंग में उसे भी शामिल करते हैं. पर अचानक उन्हें समझ आने लगा कि उनके इस प्यार के पीछे क्या कारण है. 

हाल ही में उनके कुछ दोस्तों को इंटरनेट से एक तस्वीर मिली. इस तस्वीर में एक पुरुष और महिला नजर आ रहे हैं.

माइकल ने जैसे ही उस पुरुष को देखा, वो दंग रह गए. उस आदमी का चेहरा हूबहू माइकल से मिल रहा था.माइकल का कद, चेहरे की बनावाट, दुबला-पतला छरहरा शरीर माइकल जैसा ही था. 

हैरानी की बात ये थी कि वो फोटो 1905 में खींची गई थी, यानी करीब 120 साल पहले. फोटो देखते ही माइकल के दोस्तों ने कहा कि शायद वो पिछले जन्म में वही व्यक्ति थे. 

माइकल ने कहा कि जब पहली बार उन्होंने उस फोटो को देखा, तो उन्हें ये जानकर हैरानी हुई कि तस्वीर में वो नहीं हैं.

वो हमेशा से 19वीं सदी के फैशन को पसंद करते रहे हैं. इस वजह से वो कई बार फोटोज भी उसी स्टाइल में खिंचवाते हैं. 

पर जब उन्होंने 1905 की उस फोटो को देखा, तो उन्हें अजीब लगा, क्योंकि उसमें जो शख्स था, उसकी नाक, चेहरे का आकार, बाल का रंग, सब कुछ माइकल जैसा ही लग रहा था. 

माइकल के दोस्त तो उन्हें टाइम ट्रैवलर कहने लगे. माइकल ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे वो अपनी कोई हाल-फिलहाल की फोटो देख रहे हैं.