दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर का फॉसिल्स कब और कैसे मिला था? जानें

आज से लगभग 6 करोड़ साल पहले हमारे प्लेनेट पर ऐसे जानवर राज करते थे, जिनको आज हम डायनासोर के नाम से पहचानते हैं

इन डायनासोर ने हमारी दुनिया पर 100 या 1000 साल तक नहीं बल्कि ये पुरे 18 करोड़ सालों तक इस दुनिया पर राज करते रहे

एक एस्टीमेट के मुताबिक जब जुरासिक पीरियड का दौर चल रहा था, तो पृथ्वी पर 400 बिलयन से भी ज्यादा डायनासोर हुआ करते थे, यानी कि 40,000 करोड़ से भी ज्यादा

लेकिन अभी तक हमे एक भी ऐसे डायनासोर का फॉसिल नहीं मिला, जो बिलकुल अपनी असली हालत में मौजूद हो, लेकिन अब शायद मिलने जा रहा था

साल 2011 में Shaun Funk नामी शख्स कनाडा की एक Mine पर खुदाई का काम कर रहा था ये खुदाई जमीन में डीप Sain Core Millennium Mine के लिए की जा रही थी, जो कनाडा की प्रोवेंश Alberta में मौजूद है

यहां खुदाई का काम जोरो शोरो से चल रहा था. वैसे तो यहां की मिट्टी बेहद सॉफ्ट थी और इस वजह से एस्केलेटर को ज्यादा जोर भी नहीं लगाना पड़ा

लेकिन फिर एक पॉइंट ऐसा आया जब एस्केलेटर को अपने दांत मिट्टी में डालने के लिए जोर लगाना पड़ा. Shaun Funk को लगा कि शायद उसके रस्ते में कोई बड़ा पत्थर आ गया है

जब उस पत्थर पर जोर लगाया तो Shaun को जमीन में धसा एक अजीबोगरीब पैटर्न नजर आया. चारों तरफ डार्क ब्राउन मिट्टी और उसके बीच में कुछ सर्किल बने हुए थे. हर कोई ये देखकर काफी हैरान था

इसके बाद म्यूजियम से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ये किसी ऐसे जानवर का फॉसिल्स है, जिसका आज से पहले किसी को भी अंदाजा नहीं था

फॉसिल्स के तमाम हिस्सों को अच्छी तरह पैक करके म्यूजियम पहुंचाया गया. करोड़ों साल जमीन के अंदर दफन रहने की वजह से फॉसिल्स को इसके इर्द गिर्द जमे पत्थरों से अलग करना था, जिसमें सालों की मेहनत लगी

पुरे 5 साल और 7000 घंटों की मेहनत करके फॉसिल्स को जब पत्थरों से अलग किया गया तो, जो कुछ देखने को मिला वो 800 सालों से किसी ने भी नहीं देखा था

सभी ये देखकर हैरान थे की ये फॉसिल्स किसी और का नहीं बल्कि डायनासोर का है. इस डायनासोर का फॉसिल्स इतना अच्छी तरह से प्रिजर्व था कि अभी तक इसकी खाल भी डैमेज नहीं हुई थी

ये दुनिया का इकलौता ऐसा डायनासोर था, जो उन्हें बिलकुल असली हालत में मिला था. रिसर्च में पता चला कि ये डायनासोर लगभग 110 मिलियन साल पहले मरा था