भारत में कब और कहां चली थी पहली यात्री ट्रेन? जानें इसकी रोचक कहानी

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क इंडियन रेलवे भारत में यातायात के लिए सबसे सस्ता और सुरक्षित साधन है. 

देशभर में रोजाना एक बहुत बड़ी संख्या में लोग ट्रेन के माध्यम से यात्रा करते हैं. 

लेकिन क्या आपको मालूम है भारत में सबसे पहली बार ट्रेन कब और कहां चली थी? चलिए हम आपको बताते हैं. 

भारत में सबसे पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में बॉम्बे के बोरीबंदर और ठाणे के बीच चली थी और 34 किलोमीटर का सफर तय किया था. 

बता दें कि भारत की पहली ट्रेन को साहिब, सुल्तान और सिंध नामक तीन इंजनों द्वारा संचालित किया गया था और इसमें 14 बोगियां लगी हुईं थी. 

भारत में चलाई गई सबसे पहली ट्रेन का नाम डेक्कन क्वीन रखा गया था जो दोपहर 3.30 बजे बॉम्बे के बोरीबंदर से शुरू हुई और शाम 4.45 बजे ठाणे पहुंची थी. 

देश में पूर्व की पहली सार्वजनिक यात्री ट्रेन 15 अगस्त 1854 को हावड़ा से हुगली के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन ने कुल 24 मील की दूरी तय की थी. 

दक्षिण में पहली लाइन 1 जुलाई 1856 को मद्रास रेलवे कंपनी द्वारा खोली गई थी. यह व्यासपदी जीव निलयम और वालाजाह रोड के बीच 63 मील की दूरी पर चली थी. 

अंग्रेजों ने अपने माल की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए भारत में रेलवे नेटवर्क की शुरुआत की थी. आजादी के बाद भारत में रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ था. इसके बाद 1952 में 6 जोनों के साथ जोनल सिस्टम शुरू हुआ था.