भारतीय करेंसी पर पहली बार कब और क्यों छपी थी गांधीजी की तस्वीर? जानें पूरी कहानी
भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की मुस्कुराती हुई तस्वीर आपने जरूर देखी होगी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बापू की ये तस्वीर पहली बार भारतीय करेंसी पर कब छपी थी? साथ ही, गांधी जी की कई तस्वीरें मौजूद होने के बावजूद इस खास तस्वीर को ही क्यों चुना गया?
दरअसल, भारतीय नोटों पर छपी महात्मा गांधी की यह तस्वीर 1946 में ली गई थी, जब गांधी जी ब्रिटिश राजनीतिज्ञ लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पेथिक-लॉरेंस के साथ खड़े थे.
इस तस्वीर को इसलिए चुना गया, क्योंकि इसमें गांधी जी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं जो उनके शांति, अहिंसा और करुणा के संदेश को भी दर्शाती है.
महात्मा गांधी की तस्वीर पहली बार 1969 में, उनकी 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय मुद्रा के नोटों पर दिखाई दी.
इसके बाद, 1996 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गांधी जी की तस्वीर वाले नोटों की एक नई श्रृंखला जारी की.
1990 के दशक तक RBI ने देखा कि नकली नोटों की समस्या बढ़ती जा रही थी. डिजिटल प्रिंटिंग, स्कैनिंग और फोटोग्राफी जैसी आधुनिक तकनीकों ने नकली नोट बनाना आसान कर दिया था.
ऐसे में, RBI ने यह महसूस किया कि निर्जीव वस्तुओं की तुलना में मानव चेहरों की नकल करना कठिन होता है.
इसलिए, महात्मा गांधी की राष्ट्रीय पहचान और उनके संदेश को ध्यान में रखते हुए उनकी तस्वीर को नए नोटों पर लगाने का निर्णय लिया गया.