बारिश किसी भी देश में बहुत जरुरी है. हर देश की जनसंख्या पीने के पानी के लिए बारिश पर ही निर्भर करती है, लेकिन अपने कभी सोचा हैं कि दुनिया में पहली बार बारिश आखिर कब हुई थी.
बादल में गैस और धूल के कण काफी करीब आ गए. इनके घूमने की स्पीड तेज होती ही जा रही थी. इससे धूल और गैस के कण एक सेंटर पॉइंट पर इकट्ठा होने लगे और गुरुत्वाकर्षण बल खासा बढ़ गया.
इससे भारी मात्रा में ऊर्जा निकलने लगी और ऊर्जा की इसी आग में से एक जलताहुआ विशाल गोला यानी सूर्य का जन्म हुआ. फिर जब सूर्य बना तो बादल में मौजूद 99 प्रतिशत पदार्थ खत्म हो गया.
ये वो समय था जब धरती धीरे-धीरे ठंडी हो रही थी. इससे धरती की सतह के नीचे यानी मेंटल सरपेस में मौजूद गैस और पानी बाहर निकलकर भाप बन रहे थे जोचारों ओर फैलकर घने बादलों वाला वातावरण बना रहे थे.
इसके बाद बारिश का ये सिलसिला पृथ्वी पर 20 लाख सालों तक जारी है. जो लाखों साल बाद बंद हुआ. इसी बारिश से धरती पर जीवन पनपा और महासागरों का निर्माण हुआ.