Olympic Games में महिलाओं ने पहली बार कब हिस्सा लिया था? क्या आपको है पता

प्रचीन ओलंपिक खेलों में सिर्फ पुरुष खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते थे.

हालांकि, महिलाएं उन घोड़ों को अपना नाम दे सकती थीं, जो ओलंपिक में हिस्सा लेते थे. 

महिलाओं ने साल 1900 में पहली बार पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था.

साल 1900 में 22 महिलाओं ने पांच खेलों- टेनिस, सेलिंग, क्रोके, घुड़सवारी और गोल्फ में भाग लिया था. 

साल 2012 के लंदन ओलंपिक में महिलाओं ने पहली बार ओलंपिक के सभी खेलों में हिस्सा लिया था.

साल 2016 में रियो डी जेनेरो में आयोजित ओलंपिक में 45 फीसदी प्रतिभागी महिलाएं थीं.

साल 1900 के ओलंपिक में हेलेन डि पोरटेलस पहली महिला ओलंपिक चैंपियन बनीं. 

अमेरिका में जन्मी हेलेन डि पोरटेलस नौकायन प्रतिस्पर्धा में स्विट्जरलैंड की विजेता टीम का हिस्सा थीं.

1900 के ओलंपिक में ब्रिटेन की चार्लोट कूपर व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धा जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं.