दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणियां कब-कब गलत हुईं साबित, यहां जानें

हम लम्बे समय से दुनिया के खत्म होने की बातें या भविष्यवाणियां सुनते आ रहे हैं. कहा जाता है कि बढ़ती बाढ़, आग और भूकंप से दुनिया खत्म हो जाएगी.

ऐसे में आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही भविष्यवाणियों के बारे में जिसमें कहा गया था कि दुनिया खत्म होने वाली है. 

2012 माया सर्वनाश 21 दिसंबर 2012 को माया लॉन्ग काउंट कैलेंडर का पहला ग्रेट साइकल पूरा हुआ था जिसे गलत समझा गया कि दुनिया खत्म हो जाएगी. 

हेराल्ड कैम्पिंग हैराल्ड कैम्पिंग ने बाइबिल की संख्याओं का विश्लेषण कर 12 बार दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की थी. 

टू वे के नेता होन टू वे के नेता मिंग चेन ने भविष्याणी की थी कि 1988 में भगवान टीवी पर दिखाई देंगे, उसके बाद उनका भौतिक रूप प्रकट होगा. 

हैली धूमकेतु का डर 1910 में जब हैली धूमकेतु पृथ्वी के निकट आया तो विनाश और जहरीली गैसों के चलते दुनिया के नष्ट होने का डर फैल गया. 

जोआना साउथकॉट 1813 में जोआना साउथकॉट ने दावा किया था कि वह अगले साल दूसरे मसीहा को जन्म देगी जो पृथ्वी के विनाश का संकेत होगा. 

लीड्स की पैंगबर मुर्गी कहा जाता है कि 1806 में इंग्लैंड में एक मुर्गी ने 'क्राइस्ट इस कमिंग' लिखे अंडे दिए जिससे दहशत पैदा हो गई. 

बाढ़ 1524 में जर्मन गणितज्ञ जोहान्स स्टॉफ्लर ने 25 फरवरी को दुनियाभर में बाढ़ आने की भविष्यवाणी की थी.