जब शौहर निकला सब्जी खरीदने तो पत्नी ने लिखकर किया गाइड, वायरल हुआ पोस्ट
हम में से तकरीबन हर कोई अपने घर में कोई न कोई सामान लाता है. हम अपनी पसंद का सामान लाते हैं. लेकिन घर में कोई एक सदस्य होता है जिसे वह सामान पसंद नहीं आता है.
कुछ इसी तरह का मामला सेवानिवृत्त भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी मोहन परगईं के साथ हुआ.
उनकी बीवी ने उनको पर्चे में सब्जी का नाम लिखा और उसे किस तरह का खरीदना है वह भी लिखा. इस पर्चे को मोहन परगईं ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
उनकी ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. कई लोग पोस्ट को अपने से जोड़ कर देख रहे हैं और इसके पर शानदार कमेंट कर रहे हैं.
मोहन परगईं की बीवी ने डीटेल में बताया है कि किस तरह की सब्जी लानी है. उन्होंने सब्जियों के नाम के सामने उसका चित्र भी बनाया है.
अफसर की बीवी ने हर सब्जी के आगे एक अलग निर्देश लिखा है. मोहन परगईं ने इस पर्चे को खुशी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे लोग मजे ले रहे हैं.
टमाटर के बारे में लिखा है कि पीले और लाल होने चाहिए. टमाटर ढीले नहीं होने चाहिए. बीवी ने आलू के बारे में लिखा है कि मीडियम साइज के होने चाहिए. न छोटे और न ही बहुत बड़े.
मेथी के बारे में लिखा है कि छोटी और हरी होनी चाहिए. उन्होंने लिखा है कि डार्क हरी मिर्च और सीधी होनी चाहिए. बीवी ने सबसे मजेदार बात मिर्ची के बारे में ये लिखी है कि इसे फ्री में लेना है.
बात यहीं खत्म नहीं होती है. बीवी ने हर सब्जी के सामने उसका स्केच भी बनाया है. ताकि अगर शख्स पढ़ कर न समझ पाए तो वह स्केच देखकर समझ जाएं.
इस पर्चे को सोशल मीडिया शेयर करते हुए पूर्व आईएफएस ने लिखा है कि "सब्जी लेने के लिए बाजार जाते हुए, मेरी बीवी ने मुझे ये सौंपा, और कहा कि आप इसे गाइड के तौर पर ले जाएं."
इस पोस्ट पर कई यूजर ने बेहतरीन कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि "क्या वह पहले सेना में थीं?" एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि "लगता है कोई धार्मिक किताब है और इसे किसी बड़े स्कॉलर ने लिखी है."