भारतीयों का फूटा गुस्सा तो घुटनों पर आया मालदीव

भारत के प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप यात्रा के बाद मालदीव की चर्चा खूब हो रही है. लोग मालदीव के बजाय लक्षद्वीप को पर्यटन के लिहाज से बेहतर बता रहे हैं. 

इस बीच मालदीव के मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी और भारत के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के बाद भारतीय पर्यटकों का आक्रोश तूफान बनकर फूटा है

सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफॉर्म तक हर जगह गुस्से का ज्वार उमड़ रहा है.

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अब तक 10,500 होटल बुकिंग और 5,520 हवाई जहाज के टिकट रद्द किए जा चुके हैं.

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद मालदीव को इन तस्वीरों से मिर्ची लग गई है. 

उपमंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उनके लिए 'जोकर' और 'इजराइल की कठपुतली' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें लगातार पोस्ट की जा रही है. और #BoycottMaldives ट्रेंड हो रहा है.

मंत्रियों की विवादित टिप्पणियों ने अब इस नाराजगी को और हवा दी है.

ऑनलाइन फ़ोरम और ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म पर निराशा और गुस्से से भरे कमेंट और रिव्यूज की बाढ़ आ गई है.

कई भारतीय पर्यटकों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि वे भविष्य में मालदीव की यात्रा करने का इरादा नहीं रखते हैं.