जब राकेश शर्मा ने स्पेस में खाया था हलवा और किया था योग, बेहद रोचक थी यात्रा
अंतरिक्ष की दुनिया में जब भी भारत की उड़ान की बात होती है तो राकेश शर्मा का जिक्र जरूर होता है.
आज से 39 साल पहले उन्होंने साल 1984 को सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान सोयुट टी-11 से उड़ान भरी थी.
वहीं पहुंचने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जब उनसे कॉल पर पूछा था कि अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है तो उन्होंने कहा था-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.
राकेश शर्मा ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बारे में बताया था कि पहली बार रूसियों ने अंतरिक्ष में उनके द्वारा लाया गया भारतीय खाना खाया.
इनमें सब्जी पुलाव, आलू छोले और सूजी का हलवा जैसे व्यंजन शामिल थे जिसे खासतौर से डिफेन्स फूड रिसर्च लेबोरेटरी द्वारा तैयार किया गया था.
इस खाने को छोटे रोल में बनाया गया और सिलोफन पेपर में लपेटा गया था क्योंकि बोर्ड पर टेबल सेट करना नामुमकिन हो गया था.
वह राजघाट की मिट्टी और महात्मा गांधी की तस्वीर भी लेकर गए थे. वहीं, राकेश अंतरिक्ष में 10 मिनट योग भी करते थे और उन्होंने वहां 7 दिन, 21 घंटे और 40 मिनट बिताए थे.
स्पेश स्टेशन पर 1 सप्ताह रहने के दौरान राकेश शर्मा ने कई स्टडी और एक्सपेरिमेंट शुरु किए जो भारतीय वैज्ञानिकों के लिए भविष्य की रिसर्च में बहुत कारगर रहे.
अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले राकेश शर्मा भारतीय सशस्त्र बलों में वायु सेना के पायलट के रूप में काम करते थे. अपने चयन के बाद उन्होंने USSR में यूरी गगारिन सेंटर में एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में प्रशिक्षण लिया था.