IIT में जब Robot कुत्ते से हुआ असली कुत्तों का सामना, देखें VIDEO

रोबोट अब धीरे धीरे जिंदगी का हिस्सा बनते जा रहे हैं. इसको लेकर लगातार टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जा रहा है. 

ऐसे में रोबोट का सामना जब असली जीव से होता है तो कई बार दृश्य देखने लायक होता है. 

ऐसे ही एक रोबोट का स्ट्रीट डॉग्स से सामना हुआ तो नजारा देखने लायक था. इस घटना को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो आईआईटी कानपुर का है. 

यहां एनुअल टेक्नोलॉजी फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें आईआईटी में प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के द्वारा तैयार तकनीक का प्रदर्शन किया जाता है.

इस वीडियो को मक्स रोबोटिक के फाउंडर और सीईओ मुकेश बांगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.  

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह रोबोटिक डॉग असली कुत्ते की तरह दौड़ता है, जमीन पर लेट जाता है. 

असली डॉग्स इस रोबोटिक डॉग को देखकर भौंक रहे हैं, पीछा कर रहे हैं, साथ ही डर भी रहे हैं. मौके पर मौजूद लोग इस पूरे घटनाक्रम का आनंद ले रहे हैं. 

रोबोट के आसपास कई स्ट्रीट डॉग्स मौजूद हैं. जब रोबोट इधर-उधर भागता है तो कुत्ते भी उसके साथ-साथ भौंकते हुए दौड़ना शुरू कर देते हैं. इस दौरान देखने वालो की भीड़ लग गई.