आपने कभी दूल्हा या दुल्हन के बिना शादी होती देखी है? शादी में कुछ हो न हो, दूल्हा और दुल्हन होना जरूरी है. हालांकि, UK में एक अनोखी ‘शादी’ हुई, जिसमें दूल्हा नहीं था.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, यह अजीबोगरीब घटना ब्रिटेन के नॉटिंघमशायर के मैन्सफील्ड का है. 31 वर्षीय लिंडसे स्लेटर और उनके मंगेतर (पूर्व) 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
हालांकि, शादी से पहले लिंडसे को पता चला कि उनका मंगेतर किसी और के रिश्ता बना चुका है तो उन्होंने उससे इसके बारे में पूछा और उसने सब कबूल लिया कि वह किसी और से प्यार करता है.
ब्रेकअप के बाद पहले लिंडसे शादी का कार्यक्रम रद्द करने की सोच रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बिना दूल्हे की अनोखी शादी करने और इस दिन को ‘फ्रीडम डे’ के तौर पर सेलिब्रेट करने का फैसला लिया.
शादी और हनीमून की तैयारी में 46,000 डॉलर (38.60 लाख रुपये) खर्च हुए थे, लिंडसे ने इसे बेकार जाने देने की बजाय अपनी 'फ्रीडम पार्टी' करने की योजना बनाई. इसमें उनकी बहन 28 वर्षीय बेथ ने मदद की.