शादी में नहीं पहुंचा दूल्हा तो जीजा संग लिए सात फेरे, हकीकत जान लोग हुए हैरान

 झांसी से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जिसे जान कर आप भी हैरान हो जाएंगे.

 झांसी में चल रहे मुखमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पत्रकारों की टीम में सम्मेलन में चल रही शादियों का रियलिटी चैक किया.

दूल्हा न आने पर आयोजकों ने जीजा से दुल्हन की शादी करवा दी. जिसकी जानकारी दुल्हन को भी थी लेकिन उसने भी इसका विरोध नहीं किया.

विरोध न करने के पीछे का कारण सरकारी योजना का लाभ लेकर सरकार को चूना लगाना था.

सम्मेलन में कुल 168 जोड़ों ने अपनी शादी के रजिस्ट्रेशन कराए थे जिनमे से 132 जोड़ों की धूमधाम से शादी कराई गई.

मुखमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से वर ओर वधु पहुंचे। सम्मेलन में सभी की शादी रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया.

जब शादी हो रही थी तभी एक संदिग्ध जोड़ा नजर आया. जब उनसे अलग-अलग जानकारी ली तो हकीकत खुद व खुद सामने आ गई है.

समाज कल्याण अधिकारी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. फिर भी इसकी जांच कराई जायेगी.

आधार कार्ड मिलाकर हम लोग सामान बांटते है. ब्लॉक से जो सूची आती है उसी के आधार पर हम लोग शादी कराते हैं. यदि कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी.