मुगल सेना जब जंग में भूतों से डर गई, औरंगजेब को मिली करारी हार
साल 1671 था जब मुगल सेना और अहोम कमांडर लाचित बोरफुकन की सेना के बीच युद्ध हुआ. यह युद्ध सराईघाट में हुई.
इसी युद्ध के समय मुगल शासक औरंगजेब की फौज भूतों से डर गई और फिर आखिर में हार का सामना करना पड़ा.
दरअसल, महान योद्धा लाचित बोरफुकन द्वारा गुवाहाटी पर दोबारा विजयी हासिल करने के बाद औरंगजेब गुस्से से भर गया.
फिर औरंगजेब ने आमेर के राजा राम सिंह की अगुआई में एक विशाल फौज को असम की और रवाना कर दिया.
1669 में असम पहुंची मुगल सेना गुवाहटी की तरफ बढ़ने लगी थी लेकिन सेना का गुवाहटी में प्रवेश इतना भी आसान नहीं था.
लाख कोशिशों के बाद भी गुवाहटी में सेना नहीं घुस पाई और सराईघाट के पहाड़ों में जा फंसी.
जिसके बाद कमांडर लाचित की सेना ने रात के समय ही मुगल शिविरों पर अचानक हमला बोल दिया.
इस बीच अफवाह फैल गई कि अहोमों के पास राक्षसी शक्तियां हैं जो रात के समय और बढ़ जाती है. यहीं कारण है हमला रात को किया गया.
कमांडर लाचित को जब इस बारे में पता चला तो वो भूत का भेष धरे और अपने सैनिकों को मौके पर भेज दिया, सैनिकों ने मुगल सिपाहियों को खुब डराया.
जिसके बाद इस युद्ध में मुगलों की सेना हार गई और अहोम सैनिक जीत गए.