साल 1963 में जब गलती से स्पेस में पहुंच गया था विमान, जानें इसके पीछे की वजह 

क्या आप जानते हैं जहां आज भी वैज्ञानिकों को स्पेस में रॉकेट बनाने में काफी महनत लगती है वहीं एक प्लेन ऐसा भी था जो गलती से स्पेस में पहुंच गया था. 

ये बात है 19 जुलाई 1963 की जब दो नॉर्थ अमेरिकन एक्स-15 विमान को इसलिए उड़ाया गया था ताकि उनके फ्लाइट से आगे आने वाले स्पेस मीशन का अंदाजा लगाया जा सके. 

लेकिन दोनों में से एक प्लेन जिसे जोसेफ वॉकर उड़ा रहे थे उसमें बहुत सी कॉम्प्लिकेशनस आ गई थी और उसके थ्रस्टिड समय पर बंद नहीं हुए.  

जिस वजह से जिस प्लेन को 50 किलोमीटर से भी पहले मूड़ जाना चाहिए था वो 106 किलोमीटर ऊपर चला गया और Karman लाइन को क्रोस कर लिया. 

दरअसल, Karman लाइन हमारे Atmosphere की वो लाइन है जहां से स्पेस की बाउंडरी शुरू हो जाती है. 

इसके बाद जोसेफ वॉकर ने Caliphornia के एडवर्ड्स एयरफोर्स बेस के रोजर्स ट्राइ लेक पर लैंडिंग की और टेक्निक्ली इसी वजह से वॉकर अनजाने में स्पेस में उड़ान भरने वाले पहले अमेरिकी नागरीक बन गए.  

नासा और अमेरिकी वायुसेना द्वारा प्रयुक्त विमान नॉर्थ अमेरिकन एक्स-15 था, जो हाइपरसोनिक गति से उड़ान भरने में सक्षम एक प्रायोगिक रॉकेट-संचालित विमान था.