सबसे पहले कब की गई थी पहली मोबाइल फोन कॉल, किसने किससे की थी बात, आज ही जानें

भारत की पहली मोबाइल कॉल 29 साल पहले 31 जुलाई 1995 को की गई थी. इस कॉल को किया था पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने.

उन्होंने उस समय ये कॉल तत्कालीन कम्युनिकेशन मिनिस्टर सुखराम को किया था. इस कॉल को करने के लिए ज्योति बसु ने नोकिया के फोन का इस्तेमाल किया था.

भारत की पहली मोबाइल कॉल Modi Telstra नेटवर्क के जरिए की गई थी. दरअसल, ये नेटवर्क कंपनी भारत के बीके मोदी और ऑस्ट्रेलिया के Teltra का ज्वॉइंट वेंचर था.

इस कॉल का लोकेशन कोलकाता और नई दिल्ली था.

आज आप किसी को भी बहुत सस्ती दरों पर कॉल कर सकते हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब कॉल करने के लिए बहुत पैसे चुकाने पड़ते थे.

आज सिर्फ आउटगोइंग पर पैसे कटते हैं, लेकिन उस समय इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों के लिए पैसे कटते थे.

जिस दौरान देश में पहली मोबाइल कॉल की गई थी, उस वक्त प्रति मिनट कॉलिंग के लिए 8.4 रुपये खर्च करने पड़ते थे.

जबकि हैवी टैरिफ आवर्स के बीच ये पैसा और बढ़ जाता था. उस दौरान एक मिनट के बातचीत के लिए लगभग 16 रुपये खर्च करने पड़ते थे.

भारत के सबसे पहले मोबाइल फोन की बात करें तो ये मोटोरोला कंपनी का था. मोटोरोला कंपनी के इस फोन का नाम DYNTAC 8000X था.