महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. अब तक करोड़ों भक्त पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ अपने इतिहास की सबसे बड़ी भीड़ और गंभीर ट्रैफिक जाम का सामना कर रहा है. कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि प्रयागराज से काफी पहले ही लोगों को रोकने की नौबत आ गई है. पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगातार लोगों से वापस लौटने की अपील कर रहा है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाकुंभ के अलावा दुनिया में सबसे बड़ी भीड़ कहां जुटी थी और वहां क्राउड मैनेजमेंट कैसे किया गया था? आइए जानते हैं.
कुंभ मेले से पहले भी दुनियाभर में कई ऐसे आयोजनों में करोड़ों लोग जुटे हैं. इनमें मास्को में हुआ एक ऐतिहासिक म्यूजिक इवेंट भी शामिल है.
दरअसल, 1997 में मास्को की 850वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी. इस दौरान मशहूर फ्रांसीसी इलेक्ट्रॉनिक संगीतकार जीन-मिशेल जेरे का एक म्यूजिक शो आयोजित किया गया.
आपको बता दें इस इवेंट में 35 लाख लोगों की मौजूदगी के साथ यह म्यूजिक इवेंट आज भी दुनिया के सबसे भीड़भाड़ वाले आयोजनों में से एक के रूप में दर्ज है.