दुनिया में पहली परीक्षा कहां हुई और किसने की खोज? यहां जानिए दिलचस्प कहानी
बचपन से लेकर बड़े होकर नौकरियों तक के लिए परीक्षाओं का चलन है. बिना इसके आप किसी भी एजुकेशन सिस्टम के आगे बढ़ने की कल्पना नहीं कर सकते हैं.
चाहे वह स्कूल की परीक्षा हो, बोर्ड परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा या प्रवेश परीक्षा ये बहुत ही सामान्य पैटर्न बन चुकी है.
दुनिया में बहुत तरह की परीक्षाएं होती हैं लेकिन इसकी शुरुआत कहां से हुई होगी. परीक्षाएं हमारे एजुकेशन सिस्टम की रीढ़ हैं. बिना इसके बच्चों के ज्ञान को परखा ही नहीं जा सकता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वो कौन सा शख्स था जिसने परीक्षा जैसी चीज का आविष्कार किया होगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में
कई बार पढ़ाई से परेशान बच्चे सोचते होंगे कि आखिर वो कौन सा शख्स है जिसने परीक्षा जैसी चीज को बनाया. दुनिया को परीक्षा का कॉन्सेप्ट बताने वाले शख्स का नाम हेनरी फिशेल है.
हेनरी फिशेल एक अमेरिकी बिजनेसमैन थे उन्होंने ही सबसे पहले छात्रों की सामान्य ज्ञान की जानकारी को जांचने के लिए टेस्ट की शुरुआत की.
हालांकि परीक्षा के कॉन्सेप्ट को अपनाने वाला और उसे बड़े स्तर पर इंट्रोड्यूस करने वाला पहला देश चीन था.
चीन ने ही ‘दि इंपीरियल एग्जामिनेशन’ नाम की दुनिया की पहली परीक्षा आयोजित की थी. चीन के इंपीरियल एग्जामिनेशन के जरिए सरकार में ऑफिसर के तौर पर काम करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन होता था.