कहां जाएंगे 23 लाख लोग? Israel ने साउथ गाजा खाली करने का दिया फरमान

तीन दिनों की भारी बमबारी के बाद अब इजरायली सेना दक्षिणी गाजा में प्रवेश कर रही है.

इजरायली सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि उसकी सेना ने खान यूनिस के उत्तर में एक ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया है.

इज़राइल रक्षा बलों के प्रमुख ने सैनिकों को बताया कि आईडीएफ भी दक्षिण गाजा में "मजबूती से और पूरी तरह से" लड़ रही है.

लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी ने अपने सैनिकों से कहा: "हमने उत्तरी गाजा पट्टी में मजबूती से पूरी लड़ाई लड़ी, और हम अब दक्षिणी गाजा पट्टी में भी ऐसा कर रहे हैं.

दो महीने से जारी युद्ध के शुरुआती दिनों में इजरायल ने नागरिकों को उत्तरी गाजा छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद क्षेत्र की 23 लाख आबादी में से कई लोग दक्षिण में फंसे हुए हैं.

आईडीएफ के एक प्रवक्ता ने बाद में पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल पूरे गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चला रहा है.

जिसमें "आतंकवादियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई" करने वाले सैनिक भी शामिल हैं.

शुक्रवार को एक सप्ताह का युद्धविराम समाप्त होने के बाद से, इजरायल ने गाजा पर बड़े पैमाने पर बमबारी अभियान फिर से शुरू कर दिया.

इस बमबारी को खान यूनिस के निवासियों ने अब तक की सबसे भारी लहर बताया है.