नासा समेत दुनिया की कई अन्य अंतरिक्ष एजेंसियां अलग-अलग मिशनों के लिए इंसानों के साथ कई जानवरों को भी अंतरिक्ष में भेज चुकी है.
अंतरिक्ष में अब तक कुत्ता, मक्खी चूहा और कछुआ के साथ-साथ कई अन्य जीवों को भी भेजा जा चुका है, जिससे यह जाना जा सके कि अंतरिक्ष में जानवरों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है.
सबसे पहले अंतरिक्ष में भेजे जाने वाली जीव मक्खियां थीं, जिन्हें अमेरिकी वैज्ञानिकों ने 1947 में भेजा था.
उसके बाद नासा ने 1950 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में चूहा भेजने की कोशिश की थी. इसे 137 किलोमीटर तक भेजा गया था.
सबसे अधिक बार अंतरिक्ष में जाने वाला जानवर बंदर है. 1949 में पहली बार अल्बर्ट 2 नाम का रीसस मैकक बंदर को भेजा गया था.
रूस ने स्पूतनिक-2 अंतरिक्ष यान से 1957 में लाइका नाम की कुतिया को अंतरिक्ष में भेजा था. पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली पहली जानवर थी.
1959 में सोवियत-R2 रॉकेट से 2 कुत्ते और मार्फुशा नाम के खरगोश को अंतरिक्ष में भेजा गया, जो अंतरिक्ष में जाने वाला पहला खरगोश था.
रूस ने 1968 में जोंड-5 नाम से 2 कछुओं की जोड़ी को अंतरिक्ष में भेजा था. वे 6 दिनों तक अंतरिक्ष में रहे.
जापान ने 2012 में ISS में मछलियां भेजी थी. इससे पहले 2007 में नासा वाटर बियर, 1973 में मछलियां और मकड़ियां अंतरिक्ष में पहुंचा चुकी हैं.