वो कौन से जानवर थे, जिन्होंने पीढ़ी आगे बढ़ाने के लिए सबसे पहले बनाए थे संबंध?
हमारी दुनिया में कई प्रकार के जीव हैं जो बच्चे पैदा करने के लिए यौन संबंध बनाते हैं. कुत्ते, बिल्ली, पक्षी, मधुमक्खियां और हम इंसान भी.
लेकिन कभी सोचा है आपने कि सबसे पहले किस जानवर ने यौन संबंध बनाया होगा. यानी बच्चे पैदा करने के लिए फिजिकली सेक्सअुल प्रोसेस को पूरा किया होगा.
ये जानवर है समुद्री सपॉन्ज. इन्होंने समंदर में स्पर्म और एग्स छोड़कर पानी के अंदर नए स्पॉन्ज लार्वा बनाए थे.
हालांकि वैज्ञानिक अब भी इस गुत्थी की असली तारीख खोज रहे हैं. लेकिन फिलहाल तो स्पॉन्ज ही ऐसा जानवर मिला है जिसने सबसे पहले यौन संबंध बनाया.
यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के वैज्ञानिकों के मुताबिक, करीब 80 करोड़ साल पहले स्पॉन्ज ऐसा नहीं करते थे. वे अपने संबंध बनाने के बाद एक साथ दूसरे साथी को मार डालता था.
आयोवा यूनिवर्सिटी में बायोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर ने बताया कि पहली बार यौन संबंध बनाने वाले जीव तो उससे पहले से भी संबंध बनाते ही आ रहे हैं हमें बस पता करना है जो आसान नहीं है.
जॉन लॉन्ग्सडन ने बताया कि हमने इसकी जांच के लिए मियोसिस की जांच की. यानी कोशिकाओं के टूटने से बनने वाला रिप्रोडक्टिव सेल जिसे यूकैरियोट्स कहते हैं.
यह एक कोशिका के अंदर मिलने वाला केंद्रक यानी न्यूक्लियस होता है. जैसे पौधे, जानवर या फंगस तो सवाल ये उठा कि पहले यूकैरियोट्स कब पैदा हुए?
सबसे पहले इंटीमेट सेक्सुअल रिप्रोडक्शन के जो सबूत मिलते हैं, वो हैं डेवोनियन काल में मौजूद प्लैकोडर्म मछलियों के. जैसे माइक्रोब्रैचियस डिकी.