पत्रकारों के लिए खतरनाक हैं ये देश, सबसे सुरक्षित भी जान लीजिए

पत्रकारिता को साहसिक और निडर काम माना जाता है. लेकिन कुछ देश ऐसे हैं जहां मीडियाकर्मियों के लिए काम करना खतरे से खाली नहीं है. 

विश्वभर में काम कर रहे पत्रकारों की स्वतंत्र संस्था ने एक ताजा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों की लिस्टिंग की गई है.

साथ ही पत्रकारों के लिए सुरक्षित देशों की भी लिस्टिंग की गई है. 

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024 के अनुसार, लक्जमबग्र पत्रकारों के लिए सबसे सुरक्षित देश है. 

इसके अलावा लिंकटेंस्टीन, समोआ, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क, एस्टोनिया, नॉर्वे, तिमोर-लेस्ते, आयरलैंड और मॉरिटानिया हैं.

ताजा रिपॉर्ट के अनुसार पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देश सीरीया, अफगानिस्तान, इरिट्रिया, म्यांमार, उत्तर कोरिया, सऊदी, चीन और बेलारूस है. 

भारत पत्रकारों की सुरक्षा के मामले में 180 देशों में 162वें स्थान पर है. 

दुनिया के पत्रकारों के लिहाज से 5 सबसे खतरनाक देशों में अमेरिका भी शामिल हो गया है. अमेरिका में भी 6 पत्रकार मारे गए थे. 

2018 में अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा 15 पत्रकार मारे गए और इस लिस्ट में वह शीर्ष पर है.