वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 ने दुनिया के देशों की लिस्ट जारी की है. 

WEF के 119 देशों के ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 के अनुसार, ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म के मामले में दुनिया का सबसे ख़राब देश माली है. 

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) द्वारा जारी ट्रैवल ऐंड टूरिज़्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में भारत 39वें स्थान पर पहुंच गया है.  2021 में 54वें पर था. 

WEF की ओर से जारी लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर है. वहीं, दक्षिण एशिया और Lower-middle income वाली अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे आगे है. 

University of Surrey की मदद से तैयार की गई लिस्ट से पता चलता है कि भारत अत्यधिक मूल्य प्रतिस्पर्धा के मामले में दुनिया में 18वें स्थान पर है. हवाई परिवहन मामले में 26वें स्थान पर है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के मजबूत प्राकृतिक (6ठे स्थान पर), सांस्कृतिक (9वें) और गैर-अवकाश (9वें) संसाधन विदेशी यात्रियों को यहां लाने में मदद करते हैं.

जारी लिस्ट के अनुसार अमेरिका पहले, स्पेन दूसरे, जापान तीसरे, फ्रांस चौथे और ऑस्ट्रेलिया पांचवें स्थान पर है. 

वहीं, जर्मनी छठे, यूनाइटेड किंगडम सातवें, चीन आठवें और इटली नौवें स्थान पर काबिज हैं। स्विट्जरलैंड 10वें स्थान पर है. 

अन्य देशों में सिएरा लियोने (118), कैमरून (117), अंगोला (116), मलावी (115), कोटे डी आइवर (114), बेनिन (113), नाइजीरिया, (112) और होंडुरस (111) शामिल हैं.